एसडीएम ने राहत शिविर का निरीक्षण किया

 


एसडीएम ने राहत शिविर का निरीक्षण किया


तावडू। नगर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बाहरी जगहों से आए मजदूरों के लिए बने अस्थायी राहत शिविर का बृहस्पतिवार को उपमंडल अधिकारी सतीश कुमार यादव ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मजदूरों से खाने सहित अन्य जरूरत से जुड़ी सुविधाओं के बारे में पूछा।


 

एसडीएम ने बताया कि मजदूरों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राहत शिविर बनाया गया है। इसमें कुल 77 लोग ठहरे हुए हैं । जिनमें 5 बच्चे और 17 महिलाएं शामिल है। राहत शिविर में ठहरे सभी मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था, खान पान, रहन सहन और मेडिकल जांच से संबधित जानकारी ली गई है। सभी मजदूर स्वस्थ हैं। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को जरूरत से जुड़ी सुविधाओं पर विशेष तौर पर ध्यान रखने के आदेश दिए गए।